अद्विक की अद्वितीय खोज, बिना हेलमेट गाड़ी नहीं होगी स्टार्ट और शराब पी तो बन्द हो जाएगा इंजन !

उदयपुर के एक निजी स्कूल के छात्र ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो सड़क हादसों और शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले एक्सीडेंट्स को कम कर देगा। शहर के सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा के छात्र अद्विक मित्तल ने एक हेलमेट पर प्रयोग करते हुए उसमे ऐसा सिस्टम और सेंसर्स लगाए है जिससे बिना हेलमेट पहने गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। अगर आपने शराब पी है तो भी उसका सेंसर काम करना बंद कर देगा और गाड़ी का इंजन बन्द हो जाएगा। अद्विक मित्तल ने बताया कि हेलमेट में लगाये गए सेंसर ठीक उसी तरह काम करते है जिस तरह एक कार की वायरलेस चाबी काम करती है। हेलमेट के अंदर एक स्विच है जो उसे पहनने पर ऑन हो जाएगा और सेंसर चालू हो जाते है। हेलमेट के ऊपर एक डिस्प्ले है जिसमे सामान्य और एल्कोहलिक जैसे संकेत प्राप्त होते है। उन्होंने बताया कि देश मे बढ़ते सड़क हादसों को देखकर उन्हें इस तरह का हेलमेट बनाने का आइडिया आया, जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। उन्होंने इसे पेटेंट करवाने के लिए फ़ाइल भी किया है। छात्र अद्विक का कहना है कि अगर देश की विभिन्न कंपनियां दुपहिया वाहनों की लागत में इस हेलमेट की लागत भी जोड़ दे, और बाइक या स्कूटी के साथ इसे एक चाबी के रूप में दिया जाए तो सड़क हादसों में गिरावट आएगी और ड्रिंक एन्ड ड्राइव जैसे केस भी कम हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *