डायरेक्शन बोर्ड पर लटक कर पुश – अप का वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने किया गिफ्तार
अजमेर। एक बॉडी बिल्डर ने फेमस होने के लिए अर्धनग्न होकर नसीराबाद पुलिया के डायरेक्शन बोर्ड पर लटककर पुश – अप किये और इसकी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की। जैसे ही ये वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो स्टंटबाज को गिफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार अजमेर के मदनगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 पर 15 दिन पहले एक बॉडी बिल्डर ने नसीराबाद पुलिया पर लगे डायरेक्शन बोर्ड पर अर्धनग्न होकर करतब किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थाना प्रभारी नेमीचंद ने बताया कि संकेत बोर्ड पर एक युवक के लटककर स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। वह बोर्ड पर पुश-अप करना हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखने पर पता चला कि इस दौरान वहां से कुछ व्हीकल भी गुजर रहे थे। जांच करने पर युवक की पहचान नया गांव निवासी नौरत गुर्जर (20) पुत्र पप्पू लाल गुर्जर के तौर पर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार आरोपी चाय की थड़ी लगाता है और उसे बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है। ये उसने सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पाने के लिए किया है। उन्होंने बताया कि वह बोर्ड परा काफी देर तक लटकता रहा। देखने पर पता चला कि छोटी सी गलती जान ले सकती थी।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
अजमेर एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर जिलेभर में सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जिसके भी द्वारा सड़क पर या अन्य स्थानों पर स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही हथियारों के साथ भी वीडियो अपलोड करने वालों पर भी एक्शन लिया जा रहा है।
स्टंटबाज का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –