अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म साइकिल हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफार्म पर हुई रिलीज !

फ़िल्म को अब तक मिले 13 इंटरनेशनल अवार्ड, क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे के साथ शहर के युवा कलाकारों ने किया काम

उदयपुर। शहर के युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म साइकिल 13 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीतने के बाद शुक्रवार को हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। दिग्गज प्रोडक्शन्स और द रॉ फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की शूटिंग पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी, जो एक साल में बनकर पूरी हुई और 3 मार्च 2023 को हंगामा प्ले पर रिलीज हो गई।

युवा कलाकारों के लिए खुले नए दरवाजे

इस फिल्म से शहर के कई युवा कलाकारों के सपने जुड़े थे जो कि अब साकार हुए। फिल्म निर्माता अभिषेक जोशी ने बताया कि पिता-पुत्र के रिश्ते को दर्शाती इस फिल्म में क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे ने लीड रोल किया है। आज से पहले जिसकी छवि एक पुलिस ऑफिसर की हुआ करती थी, इस फिल्म में उन्होंने एक बूढ़े पिता का रोल किया है। गुलशन पांडे के साथ लेकसिटी के मुकुल जैन, प्रिया मिश्रा, रमेश नागदा और दो बाल कलाकारों हिरेन जोटवानी और काव्या हरकावत ने इसमें अभिनय किया है।

फिल्म की कहानी बांसवाड़ा के लेखक हिमांशु भट्ट ने लिखी है और संगीत सोनी टीवी के एक्स फेक्टर फेम शाहनवाज खान ने दिया है। फिल्म के डायरेक्टर गौरव प्रभाकर माली ने बताया कि उदयपुर में बनी यह शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर 13 अवार्ड जीत चुकी है और अब एक साल के इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इससे यहां के कलाकारों का मनोबल भी बढ़ा है। डीओपी ऋषभ यादव ने की है।

फ़िल्म देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.. 

http://www.hungama.com/movie/Cycle/100790703/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *