उदयपुर में अमृत की वर्षा 6 से, चार दिनों तक आनंदमूर्ति गुरु माँ का होगा सत्संग !

सेक्टर 4 स्थित विधा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में होगा आयोजन

उदयपुर। सभी का जीवन ईश्वर और गुरु के प्रति समर्पण के रंग में रंग जाए इसी उद्देश्य को लेकर लेकसिटी में 6 से 9 फरवरी तक अमृत वर्षा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत, योग गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर प्रसिद्ध पूज्य आनंदमूर्ति गुरु मां अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को श्रीमद् भगवद्गीता के अनुसार समर्पण का महत्व विषय पर अध्यात्म का पाठ पढ़ाएंगे। साथ ही सत्संग में भक्तों की जिज्ञासाओं को भी गुरु मां आनंदमूर्ति शांत करेंगी। ये आयोजन उदयपुर में 7 वर्षों के बाद हो रहा है. ऐसे में इसको लेकर शहरवासियों और उनके अनुयायियों में उत्साह का माहौल है. उदयपुर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन स्कूल ग्राउंड में चार दिवसीय अमृत वर्षा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है मंगलवार को इस आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें गुरु मां आनंदमूर्ति के शिष्य महात्मा हरि मिलन ने बताया कि 6 फरवरी से रोजाना शाम 4 से 6 बजे के बीच विद्या निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरु मां आनंदमूर्ति का सत्संग होगा। इसमें भागवत गीता अनुसार समर्पण का माहात्म्य विषय पर प्रवचन देंगे और इसी के अनुसार भक्तों के प्रश्नों का जवाब देंगे जैसे भक्ति कैसे करें, योग कैसे करना है और खुद को खुद से जोड़ना कैसे है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस सत्संग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। शक्ति मिशन : बच्चियों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी देते है गुरु मां आनंदमूर्ति के शिष्य महात्मा हरि मिलन ने बताया कि आश्रम को गतिविधियों के अनुसार बच्चों को शिविर में योग और आध्यात्म का पाठ सत्संग माध्यम से पढ़ाया जाता है। उनका एक शक्ति मिशन पिछले 25 सालों से चल रहा है, इस मिशन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें हैंडीकैप, सैनिकों के बच्चे और सिंगल मदर के बच्चियों को इस मिशन के तहत पढ़ने का खर्चा वहन किया जाता है। इसके लिए उनको एक फॉर्म भरना होगा और इसके बाद सभी अहर्ताएं पूरी होने के बाद पैसे सीधे स्कूल प्रशासन के खाते में ट्रांसफर हो जाते है। इस मिशन के तहत 10 वीं और 12 वीं तक छात्रवृति देने के अलावा आगे भी पढ़ने की इच्छा रखने वाली बच्चियों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *