Post Views: 44,331
Udaipur News : शहर के समीप नाई थाना इलाके के पाई गाँव मे शनिवार दोहपर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे तीन मासूम. गंभीर रूप से जल गए। बाद मे उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पाई गाँव के निचला फला मे तीन मासूम अपने घर के बाहर पड़े सूखे चारे मे खेल रहे थे तभी अचानक उसमे किसी ने आग लगा दी। बच्चो की उम्र करीब 3 साल थी इसलिए आग लगने के बाद तीनो मासूम वहां से भाग नहीं पाए और आग की चपेट मे आ गए। इस हादसे मे तीनो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया है। फिलहाल तीनो का एमबी हॉस्पिटल मे इलाज जारी है।