अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नज़रिया बदलने का संदेश देती शॉर्ट फ़िल्म रिलीज
लेकसिटी के उभरते कलाकारों की ओर से बनाई गई शॉर्ट फिल्म रेप का विशेष प्रदर्शन महिला दिवस के मौके पर शनिवार को किया गया। इस दौरान शहर के प्रबुद्ध लोगों को फिल्म दिखाने के साथ ही रेप के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। फिल्म के निर्माता निर्देशक लोकेश पालीवाल ने बताया कि इस फिल्म के जरिए महिला पर हो रहे अत्याचारों को समाज में रेखांकित करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में प्रिया कुमावत ने भूमिका निभाई है। फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में सिर्फ एक डायलॉग ही बोला गया जबकि पूरी फिल्म मूकाभिनय पर आधारित थी। इस फिल्म में महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले मौन संघर्षों और सामाजिक चुनौतियों पर गहरा प्रकाश डाला गया। साथ ही यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार एक महिला जब घर से बाहर निकलती है तो अलग-अलग जगह पर उत्पीड़न झेलने के साथ ही अपने आप को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काफी संघर्ष करती है। फिल्म के प्रदर्शन और पोस्टर विमोचन के मौके पर देहात जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, कांग्रेस नेत्री कामिनी गुर्जर, लेखिका कुसुम मेघवाल, समाजसेवी तारिका भानुप्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। फिल्म के निर्माण के रूप में कुसुम मेघवाल, हितेश शर्मा, श्रेया ने आर्थिक सहयोग दिया जबकि एवं डिओपी यश पंडियार साहू और म्यूजिक एकार्थ पुरोहित ने दिया है। फ़िल्म के निर्माण ने रवि नागदा ने बतौर कास्टिंग एवं सह निर्देशक, प्रशांत पुरोहित आर्ट डायरेक्टर, शेखर पुष्करणा वीडियो एडिटर, अर्जुन चारण असिस्टेंट डिओपी सहयोग दिया, जबकि ललित और गजेंद्र का विशेष सहयोग रहा।