Post Views: 28,234
Dungarpur News : उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को सूचना मिली कि डूंगरपुर के साबला मे मुंगेर भगोरा फला गांव के एक घर मे भोले भाले लोगो को उकसा कर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। जिसपर उन्होंने आईजी को पूरे मामले से अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस गाँव मे उस घर पर पहुंची तो वहां मकान मालिक के साथ करीब 11 लोग मौजूद थे जिन्हे ईसाई धर्म से जुडी प्रार्थनायें करवाई जा रही थी। इसपर पुलिस ने मकान मालिक दम्पति के साथ सभी 11 लोगो को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार लगातार धर्म परिवर्तन का विरोध कर रहे उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को साबला मे छगन लाल के घर भजन मण्डली की आड़ मे लोगो को धर्म परिवर्तन करवाए जाने की सूचना मिली थी, इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आईजी को दी। जिसपर साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के साथ पुलिस जाब्ता मौक़े पर पहुंचा। जहाँ छगन लाल और उसकी पत्नी करीब 9 लोगो को ईसाई धर्म से जुडी प्रार्थनायें करवा रहे थे। पुलिस ने धर्म परिवर्तन के अंदेशे के चलते सभी को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ जारी है। वही इस पूरे मामले पर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि इसकी बहुत गहराई से जांच होनी चाहिए क्योंकि आदिवासी इलाके में जिस तरीके से धर्मांतरण के लिए एजेंसीयां कम कर रही है वह बहुत ही चिंता जनक है। पुलिस को उन एजेंसियो का खुलासा करते हुए इसे रोकना चाहिए।