Post Views: 26,764
उदयपुर। शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने शराब तस्करी करते अहमदाबाद के साबरमती में जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली पांच गुजराती महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से किंगफिशर सुपर स्ट्रांग प्रीमियम बियर के 48 केन और देशी शराब के 190 पव्वे भी जब्त किए है। थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि बस स्टैंड पर कुछ महिलाएं खड़ी है और वे अपने बैग में समान के बीच छुपाकर शराब ले जा रही है। इसपर पुलिस मौके पर पहुंची पांच महिलाओं को डिटेन किया। पूछताछ में समाने आया ये सभी महिलाएं गुजरात की है और उदयपुर से शराब खरीद कर गुजरात बेंचने के लिए ले जा रही थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से शराब जब्त करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी महिलाएं साबरमती की जुग्गी झोपड़ियों में रहती है। फिलहाल पुलिस इस अनुसन्धान में जुटी है कि पांचों महिलाएं कितने दिन से उदयपुर में थी और कहीं किसी अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।