कॉन्स्टेबल राजकुमार की रंग लाई मेहनत, साइबर ठगी का शिकार लोगों को राहत !

उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने साइबर ठगों का शिकार हुए लोगों को राहत पहुंचाते हुए 2 लाख 42 हज़ार रुपये रिकवर किये है। थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा तथा उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में हिरण मगरी के कांस्टेबल राजकुमार जाखड द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 2,43,220.71/- रुपये रिकवर करवाये गए है। पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर थानाधिकारी श्री दर्शन सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा प्रार्थीयों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर उनसे सम्पूर्ण डिटेल प्राप्त की जाकर अलग अलग सम्बन्धित कम्पनियों व बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ठगों सम्बन्धी सभी प्रकार के खातों को फ्रीज करवाये गये तथा तत्पश्चात आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये। टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाई:- 01. श्री हरिराम मीणा द्वारा द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के लिए गुगल पर जाकर नम्बर सर्च करने पर वहां पर सबसे उपर फोड करने वाले व्यक्ति के नम्बर टोल फ्री नम्बर के रुप में मिले। जिन पर सम्पर्क कर अपने क्रेडिट कार्ड को बन्द कराने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण डिटेल बताने के कारण 65869.71/- रुपए की साईबर ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई। 02. श्री योगेश कुमार के पास अपने बैंक अकाउण्ट की केवाईसी अपडेट कराने के लिए मैसेज आया। जिस पर दिये गये लिंक पर क्लिक करने व अपने बैंक की डिटेल भरने पर प्रार्थी के साथ 1,43,303/- रुपए की ठगी हो गई। जिस पर प्रार्थी की सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई। 03. श्री अविनाश खोखरिया के पास कॉल आया कि मै आपके पापा का परिचित बोल रहा हूं, मै होस्पीटल हूं, मेरा ओनलाईन पेमेन्ट एप्प नही चल रहा है, मै आपके अकाउण्ट में मेरे दोस्त से पैसे डलवा रहा हूं आप ये राशि हॉस्पीटल का स्कैनर भेजूंगा उस पर भेज देना। उसके बाद फोड करने वाले ने प्रार्थी को बैंक का फर्जी मैसेज बनाकर भेजा। जिस पर प्रार्थी को लगा कि मेरे पास पेमेन्ट आ गया। उसके बाद फोड करने वाले व्यक्ति ने हॉस्पीटल के नाम से बना स्कैनर भेजकर प्रार्थी से ठगी कर ली बाद में प्रार्थी ने अपना अकाउण्ट चैक किया तो प्रार्थी के पास कोई राशि नही आई थी। बैंक का मैसेज फोड करने वाले व्यक्ति ने फेंक बनाकर भेजा था। जिस कारण प्रार्थी के साथ हुई 28548/- रुपए की ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई। 04. श्रीमती प्रेमलता ने ऑनलाईन जॉब के लिए नौकरी. कॉम पर जाकर अपनी डिटेल भरने के बाद उनके पास आये कॉल के कारण 5500/- रुपए की साईबर ठगी हो गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि रिफण्ड कराई गई। अब तक इस टीम ने 13 माह में साईबर फोड में ठगी गई 26,12,017/- रुपए की राशि रिकवर कर प्रार्थीयों को पुनः रिफण्ड कराई है। टीम प्रभारी व सदस्यः- 01. श्री दर्शन सिंह थानाधिकारी, हिरणमगरी। 02. श्री राज कुमार जाखड कानि. 1684 |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *