मेवाड़ उदय / अभिषेक जोशी
उदयपुर जिले के गोगुन्दा मे एक और आदमखोर लेपर्ड का मूवमेंट हुआ है। गोगुन्दा के छाली गाँव से 4 किलोमीटर दूर कुंडाउ गाँव मे बीती रात लेपर्ड ने एक मासूम बच्ची का शिकार किया। घर के बहार खेल रही 5 वर्षीय सुरज को लेपर्ड उठाकर ले गया और उसके हाथ पांच खा गया। घर से कुछ ही दूरी पर बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत मिला। इस घटना के बाद गाँव मे फिर से दहशत का माहौल है। इधर गाँव वालें लेपर्ड की तलाश मे थे कि कुछ देर बाद लेपर्ड फिर वहां आया और बच्ची के शव को उठाकर जंगलों मे ले गया जिसका सुबह तक कोई पता नहीं चला। आपको बता दे कि दो दिन पहले ही वन विभाग की टीमों ने छाली गाँव से दो आदमखोर लेपर्ड को पकड़ा थ जिन्हे बायलॉजिकल पार्क मे रखा गया है। इन दोनो लेपर्ड को पकड़ने के बाद गाँव वालों के साथ प्रशासन भी निश्चिन्त था लेकिन इसी बीच बीती रात एक बार फिर बच्ची का शिकार हो गया। इस घटना के बाद माना जा रहा है कि इस इलाके मे बहुत से लेपर्ड है जो लगातार मूवमेंट कर रहे है। अब वन विभाग की टीमों के साथ प्रशासन फिर से पिंजरें लगाएगा।