भीलवाड़ा के परिवार ने लिया संकल्प, निजी होटल में सजा खाटू दरबार
उदयपुर। शहर में खाटू श्याम भजन की शूटिंग सोमवार से शुरू हुई। करीब एक माह पहले खाटू वाले मेरा एक काम कर दें, आने वाली ग्यारस मेरे नाम कर दे भजन उदयपुर में रिकॉर्ड किया गया था। जिसे नितिका माहेश्वरी ने गाया है। दिग्गज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बना यह भजन आगामी 12 मई को रिलीज होगा इससे पहले 1 मई को इसका ट्रीजर लॉन्च किया जाएगा। दिग्गज प्रोडक्शन्स के डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने बताया कि मूलतः भीलवाड़ा के रहने वाले एक परिवार ने हारे का सहारा बाबा श्याम का भजन बनाने का निर्णय लिया था, जिसकी रिकॉर्डिंग उदयपुर में ही की गई। इस भजन की सोमवार से शूटिंग शुरू हुई है जो सेक्टर 4 स्थित कैंडल वुड होटल के हॉल में की गई। आगामी दिनों में इसे शहर के विभिन्न स्थानों के साथ खाटू श्याम में भी शूट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भजन में सोनी टीवी के एक्स फैक्टर फ्रेम शाहनवाज खान ने म्यूजिक दिया है और डायरेक्ट गौरव प्रभाकर माली कर रहे है। आगामी 12 मई को रिलीज होने वाले खाटू श्याम के इस भजन को भक्ति भाव को साथ रखते हुए डीजे के पैटर्न पर बनाया गया है जिससे लोग भजन पर थिरक सकें। इस स्पेशल भजन में मूलतः भीलवाड़ा की रहने वाली नितिका माहेश्वरी और उनके पति मोनू माहेश्वरी के साथ रौनक माहेश्वरी भी नज़र आएंगे।