कुराबड ग्राम पंचायत के गुडली गांव में हुआ हादसा, नया तालाब से छलांग लगाकर डीपी पर चढ़ा पैंथर
अभिषेक जोशी
उदयपुर के समीप कुराबड ग्राम पंचायत की गुडली गांव में एक पैंथर की करंट लगने से मौत हो गई। गुडली गांव में नया तालाब से एक पैंथर ने छलांग लगाई और पास में बनी थ्री फेज़ डीपी पर चढ़ गया। डीपी पर चढ़ने से उसे करंट आ गया और वही चिपक गया। डीपी से चिपकने पर पेंथर की मौत ही गई। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना वन रेंज अधिकारी को दी। करंट लगने से पैंथर जगह जगह झुलस गया और उसका पिछला एक पैर भी कट गया।