उदयपुर। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ अशोक कुमार वर्मा को अगले आदेश तक नया प्रिंसिपल बनाया गया है। अजमेर, कोटा और उदयपुर में पदस्थापित प्रधानाचार्य और नियंत्रकों के पदों पर बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि डॉक्टर लाखन पोसवाल संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थापित थे। गुरुवार को शासन सचिव अशोक कुमार सोनी ने आदेश जारी करते हुए बदलाव किया है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज में नियुक्त हुए नए प्रिंसिपल डॉ. अशोक वर्मा इससे पहले पूर्व अतिरिक्त प्रधानाचार्य (प्रथम) रह चुके हैं। माना जा रहा है कि प्रिसिंपल की इस दौड़ में डॉ विपिन माथुर, डॉ आरएल सुमन, डॉ आरएल मीणा, डॉ एके मीणा समेत कई सीनियर प्रोफेसर शामिल में हैं। माथुर वर्तमान में एसएसबी बिल्डिंग के अधीक्षक है तो डॉ आरएल सुमन एमबी अस्पताल के अधीक्षक हैं। तीन वर्ष की अवधि खत्म होने के बाद डॉ. पोसवाल को बदला गया हैं। हालांकि उनके एक्सटेंशन की भी चर्चा थी। उदयपुर से कुल 9 डॉक्टर्स ने प्रिसिंपल पद के लिए अप्लाई किया था।डॉक्टर लाखन पोसवाल का कार्यकाल पूरा होने पर किया बदलाव, अजमेर, कोटा और उदयपुर के बदले प्रिंसिपल