उदयपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए एसीबी दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर यूआईटी की कार्रवाई के दौरान अचानक आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। एग्रीकल्चर लैंड पर कमर्शल एक्टिविटी करने पर यूआईटी ने शुक्रवार अलसुबह मित्तल के रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाया था। कल सुबह से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर तक जारी रही। इसी दौरान मित्तल के रिसोर्ट में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।

आपको बता दें कि एनडीपीएस के एक मामले में 2 करोड रुपए की घूस मांगने के आरोप में निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल गिरफ्तार हैं और उनसे लंबी पूछताछ चल रही है। वही उदयपुर में मित्तल के नेचर हिल रिसोर्ट पर नियम विरुद्ध व्यवसायिक गतिविधि होने के कारण यूआईटी ने दो नोटिस दिए थे। 1 मार्च को दूसरा नोटिस देने के बाद उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इसी क्रम में रातों-रात पूरे रिसोर्ट को खाली किया गया और वहां मौजूद सभी लोगों को दूसरी होटलों में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद यूआईटी ने बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसी कार्रवाई के दौरान शुक्रवार दोपहर नेचर हिल रिसॉर्ट में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास खबर लिखे जाने तक जारी हैं।