राजसमंद सांसद का डेगाना रियाबाड़ी का दौरा,
बोली – केंद्र ने विकास की गंगा बहाई
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा डेगाना, रिया बड़ी सहित कई क्षेत्रों का दौरा कर उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किए। इस दौरान क्षेत्र की समस्या लेकर आए आमजन से भी मुलाकात कर समाधान हेतु आश्वस्त किया। सांसद दीया कुमारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किरोदा में सांसद मद से 5 लाख की लागत से निर्मित टीन शेड के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन राज्य सरकार ने विकास के मार्ग में नित नए रोड़े खड़े करके पूरे राज्य में जंगलराज की स्थिति उत्पन्न कर दी है। आज चारों तरफ अराजकता का माहौल है।

घटिया निर्माण कार्य पर सांजू में सड़क उद्घाटन किया निरस्त –
इससे पूर्व सांसद दीया कुमारी ने दौरे की शुरुआत सांजू से की। सांजू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्घाटन से पूर्व ही ग्रामवासियों ने सांसद से निर्माण कार्यों में अनियमित बरतने के साथ ही घटिया निर्माण की शिकायत की जिस पर सांसद दीया कुमारी ने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को मौके पर तलब कर निर्माण कार्य दुरस्त करने की हिदायत देते हुए ग्रामवासियों के संतुष्ट होने पर सड़क उद्घाटन की बात कही।
बाद में चांदा रूण बाबा श्याम के दर्शन के बाद गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला में गायों के लिए नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। वहीं सिरासना में 6 करोड़ 83 लाख की लागत वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास भी किया। सायं रिया बड़ी के संतोष आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।