धरोहर संस्था के थर्ड स्पेस में 8 से 10 नवम्बर तक होगा कला, विज्ञान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भव्य मेला !

20 से ज्यादा वर्कशॉप और गीत – संगीत से भरपूर होगी शाम

उदयपुर में धरोहर संस्थान की ओर से पहली बार आर्ट्मोस्फेयर का आयोजन होगा। 3 दिवसीय इस फेस्टिवल में कला, विज्ञान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिलेगी। धरोहर के यह सभी कार्यक्रम भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस में होंगें। इस महोत्सव में 20 से ज्यादा कार्यशालाएं होगी। जिसमे इत्र बनाने, अपनी चॉकलेट कैसे बनाएं, कत्थक नृत्य, वॉल क्लामिंग, भरत नाट्यम और मिलिट से खाद्य वस्तुएं बनाने जैसी विधाएं शामिल है। यही नहीं इसमें जयपुर के युग बैंड का कॉन्सर्ट, ओडिसी नृत्य और ताल- सूत्र का गायन कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

सीओओ केतन भट्ट ने बताया कि थर्ड स्पेस की पहली वर्ष गांठ पर ये फ्लैगशिप इवेंट हो रहा है, जो प्रति वर्ष आयोजित होंगे।

थर्ड स्पेस शहर की ऐसी 5 मंजिला इमारत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इसकी वजह ग्रीन बिल्डिंग और पर्यावरण अनुरूप व्यवस्थाएं है। इमारत में एक हिस्सा कला को, वही दूसरा विज्ञान को और तीसरा खेल-कूद को समर्पित है। साथ ही ये बिल्डिंग रंगमंच से लेकर सिनेमा हॉल तक मौजूद है। वही बिल्डिंग का निर्माण एंग्लो- इंडियन पैर्टन पर किया गया है। जिसमें राजस्थान की संस्कृति से लेकर इंग्लैंड तक कि संस्कृति का समावेश है। इस बिल्डिंग में आकर्षण का केंद्र बावड़ी है, जिसे वास्तु शिल्प की कई अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन में स्थान मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *