बैंक की कैश डिपोजिट मशीन में 10 हजार के नकली नोट जमा करवाए, केस दर्ज !

उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर ने एक व्यक्ति के खिलाफ बैंक की कैश डिपोजिट मशीन में 10 हजार के नकली नोट जमा करवाने का मामला दर्ज करवाया है। एसबीआई बैंक शाखा राजस संघ प्रतापनगर के मैनेजर गोपीनाथ अच्चुयतन ने मामला दर्ज करवाया कि इस बैंक की शाखा कैश डिपॉजिट मशीन 15 जून को नकली मुद्रा संग्रहक वाले बॉक्स में 10 हजार रुपए के 500 के 20 नोट प्राप्त हुए। 15 जून को मशीन की रिकॉर्ड की जांच में यह सामने आया कि एक व्यक्ति ने 15 जन को सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर एक खाते में 500 – 500 के 90 नोट जमा करवाए, जिसमें 63 नोट सही पाए गए है जो खाते मेंजमा हो गए है।500 – 500 के 20 जाली नोट नकली मुद्रा संग्रहक वाले बॉक्स में जमा हो गए है और 500 रुपये के 7 खराब नोट को मशीन ने जमाकर्ता को वापस दे दिए। यह राशि भैरव साड़ी खोदिया चौक अंबाजी बनासकांठा निवासी हेमंत सियाराम गुर्जर के खाते में जमा कराई गई। इस व्यक्ति का बैंक खाता अम्बाजी शाखा गुजरात में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *