भ्रष्टाचार का महल ध्वस्त – दो करोड़ की रिश्ववत मामले में गिरफ्तार एएसपी दिव्या मित्तल के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर !

रातों रात खाली करवाया रिसोर्ट, शुक्रवार अलसुबह हुई बुलडोजर कार्रवाई

उदयपुर। यूपी की तर्ज पर राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुई एक एएसपी के रिसोर्ट पर अल सुबह बुलडोजर चला। दो करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार हुई अजमेर एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित नेचर हिल रिसोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है। यूआईटी के आला अधिकारी एक रात पहले ही मौके पर पहुंच गए और 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए वहां मौजूद सभी लोगों को दूसरी होटल में शिफ्ट किया गया। एक रात में ही पूरे रिसोर्ट को खाली करवाया गया। यूआईटी ने इससे पहले 23 फरवरी को पहला नोटिस आरोपी दिव्या मित्तल और निलंबित सिपाही सुमित जाट को भेजा था। इसमें पूछा था कि यूआईटी की ओर से फार्महाउस और खेती के लिए स्वीकृत जमीन के पट्टे पर बिना भू उपयोग परिवर्तन के व्यवसाई गतिविधि संचालित की जा रही है। इस नोटिस के बाद 1 मार्च को फिर से नोटिस दिया गया और शुक्रवार अलसुबह दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई कर दी गई। आपको बता दें कि दिव्या मित्तल अजमेर में एसओजी एडिशनल एसपी पद पर थी और दो करोड़ के रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार चल रही है।

देखें वीडियो… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *