Post Views: 219
हनुमानगढ़। जिले के रावतसर कस्बे में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में तीन अलग अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अलग-अलग मामलों में नकद राशि, चिट्टा, डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है। रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि उन्होंने दिलीप उर्फ भुण्डिया को 7 ग्राम चिट्टे सहित जीवन नगर बस स्टैंड से दौरान ए गस्त गिरफ्तार किया। वही एसआई विजेंद्र शर्मा द्वारा राम निवास उर्फ रामू निवासी खेतावली ढाणी व विक्रम उर्फ विक्की निवासी रावतसर को एक किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया हैं। इसके अलावा प्रशिक्षु एसआई ज्योति ने रावतसर निवासी प्रभुराम पुत्र लेखराम मेघवाल को 4 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।