लेकसिटी में आज से शुरू होगी जी – 20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक, जी 20 देशों के 90 से ज्यादा प्रतिनिधि लेंगे भाग !

मेहमानों के स्वागत के लिए झीलों की नगरी को संवारा

अभिषेक जोशी

उदयपुर में मंगलवार से जी- 20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक आयोजित होगी। इसमें जी- 20 देशों के 90 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान वर्ष 2023 में जलवायु वित्त के लिए समय पर पर्याप्त संसाधन जुटाने, सतत् विकास लक्ष्यों के लिए वित्त प्रबंधन, वित्त पोषण के लिए पारिस्थितिकीय तंत्र की क्षमता तैयार करने पर मंथन होगा।रेडिसन ब्लू होटल में होने वाले इस बैठक के लिए सभी तैयरिया पूरी कर ली गई है।

डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक्स अफेयर्स (डीईए) की एडवाइजर गीतू जोशी व एडवाइजर चांदनी रैना ने पत्रकारों को बताया कि भारत की अध्यक्षता में दूसरी बार जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की इस बैठक में वर्ष 2023 के लिए कार्य योजना और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर सहमति बनाने पर चर्चा करेंगे। बैठक में मंगलवार को सतत् निवेश का समर्थन करने के लिए गैर मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता विषय पर तथा 22 मार्च को सतत् विकास लक्ष्यों के लिए प्रभावी वित्त व्यवस्था विषय पर कुल दो कार्यशालाएं होगी जिनमें प्रासंगिक विषयों पर विशेषज्ञ अनुभव और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे। मंगलवार को कार्यशाला में राष्ट्रीय परिस्थितियों और राष्ट्रीय स्तर पर परिभाषित विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा के साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए विकास को सक्षम करने में गैर मूल्य निर्धारित नीति की उपयोगिता की प्रभावशीलता को बेहतर ढंग से समझने पर ध्यान केंद्रित करेंगे ।। बुधवार को कार्यशाला में सतत् विकास लक्ष्यों के लिए अधिकाधिक वित्त व्यवस्था पर चर्चा होगी। यह पहला मौका है जब एसएफडब्ल्यूजी जलवायु संबंधी मुद्दों से परे जाकर मुख्य रूप से प्रकृति से संबंधित डेटा, रिपोटिंग और सामाजिक प्रभाव निवेश के माध्यम से अधिकाधिक वित्तपोषण को संभव बनाने पर चर्चा होगी। एडवाइजर चांदनी रैना ने बताया कि सोमवार को होटल ओरिका में देश के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ जलवायु बजट टैगिंग (सीबीटी) विषयक बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यकलापों की बेहतर निगरानी के उद्देश्य से जलवायु संबंधी व्यय को टैग करने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर की गई पहलों पर चर्चा की।

एयरपोर्ट से लेकर रानी रोड़ तक संवर गई है लेकसिटी

जी-20 सतत वित्त कार्य दल की दूसरी बैठक को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर रानी रोड़ तक के संपूर्ण मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया—संवारा गया है। यूआईटी और अन्य संस्थाओं द्वारा भी मेहमानों के स्वागत के लिए लेकसिटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की आभा वाले आकर्षक होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *