लैब टेक्नीशियन दिवस पर एमबी हॉस्पिटल और आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन

उदयपुर। रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज और महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय मे लैब टेक्नीशियन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ. सुशील साहू (माइक्रोबायोलॉजी) ने की। उन्होंने बताया कि सही इलाज की नींव सही निदान पर टिकी होती है, और इसमें लैब टेक्नीशियन की भूमिका सबसे अहम होती है। मुख्य अतिथि डॉ. जमील (एसोसिएट प्रोफेसर, बायोकेमिस्ट्री) ने कहा कि लैब टेक्नीशियन केवल मशीनें नहीं चलाते, बल्कि सावधानी, सटीकता और समयबद्धता के साथ रिपोर्ट तैयार करते हैं। कोविड-19 काल में भी इन योद्धाओं ने दिन-रात सेवाएं दीं।

प्रभारी लैब टेक्नीशियन लोहित दीक्षित ने बताया कि यह दिवस जेक्रियास जेनसन की स्मृति में हर वर्ष 15 अप्रैल को मनाया जाता है। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रभु लाल तेली ने जानकारी दी कि एमबी हॉस्पिटल की सेंट्रल लैब में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की जांच होती है और यह राजस्थान की सबसे बेहतरीन लैब मानी जाती है।

कार्यक्रम में जिला लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री दिलीप छतवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नरेंद्र आमेटा, गिरीश शर्मा, संदीप सोनी, अरुणा दाहिमा, मनोग्य जोशी सहित मेडिकल कॉलेज और एमबी हॉस्पिटल के सभी टेक्नीशियन, सहायक और संविदा स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *