विश्व शिक्षक दिवस ‘समावेशी शिक्षा’ के महत्व पर आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता !

उदयपुर। विश्व शिक्षक दिवस पर शहर मे विविध आयोजन हुए। उमरडा स्थित स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस.एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ‘समावेशी शिक्षा आवश्यक है या नहीं’ विषय पर आयोजित इस वाद – विवाद प्रतियोगिता मे माया सिंह, नीलू चौहान और चेतन्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक ने बताया कि महाविद्यालय में विश्व शिक्षक दिवस पर समावेशी शिक्षा के महत्व पर चर्चा हुई जिससे स्टूडेंट्स को काफी कुछ सिखने को मिला है।

इस वाद – विवाद प्रतियोगिता मे पक्ष पर ख़ुशी, गंगा, नेहा और माया सिंह के साथ नीलू चौहान ने अपने विचार रखे। वहीँ विपक्ष मे माया जाट, चेतन्या, तनुश्री और भावना के साथ मोरन्तिका ने विचार प्रकट किये। प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्नेश कोठारी एवं प्राध्यापिका पायल पानेरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वातावरण, परिस्थितियां एवं व्यक्तित्व ही तय करता है कि किस पृष्ठ भूमि में किस व्यक्ति को समावेशी शिक्षा देना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राध्यापिका शालिनी सोनी एवं विमला कुमारी ने किया। इस दौरान हीना जैन, रंजना भटनागर, डॉ. कोमल कटारिया, डॉ मीता जोशी एवं शिव प्रसन्न सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *