वृक्ष लगाएं और धरती को स्वर्ग बनाएं की भावना से इंडियन बैंक ने स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण !

उदयपुर। फूल फलों से लदी डालियां झूम झूम इठलाएँ, शस्य श्यामला धरा हमारी मंगल गीत सुनाए… आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगाए और धरती को स्वर्ग बनाये.. कुछ इसी तरह की भावनाएं इन दिनों हर शहरवासी के जहन में है क्योंकि सावन की शुरुआत के साथ ही अब चहुंओर हरियाली की छटा दिखाई देने लगी है। इंडियन बैंक ने भी अपने 118वें स्थापना दिवस के पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ – पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे। अंचल कार्यालय उदयपुर के अंचल प्रबंधक सुमन कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण और समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने ग्रह की रक्षा करने और एक स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा।

इस दौरान इंडियन बैंक अंचल कार्यालय उदयपुर के अंचल प्रबंधक सुमन कुमार, उपअंचल प्रबंधक गजेंद्र जैन, सीसारमा शाखा प्रबंधक कुलदीप मालवी और बैंक के अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय पार्षद एडवोकेट गिरीश भारती, समाज सेवी भूपेंद्र शर्मा, गजराज सिंह एवं मोनीस राजोरा मिलकर ने वृक्षारोपण किया। इंडियन बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों को भी वृक्षारोपण में शामिल होने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *