मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर मे अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान के आव्हान पर जिले के समस्त लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। लैब टैक्नीशियन संघ के संभाग प्रभारी लोहित दिक्षित ने बताया कि लम्बे समय से वेतन विसंगति, ग्रेड – पे 4200, स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव एवं पदनाम परिवर्तन जैसी कई मांगे लंबित चल रही है। ऐसे मे शुक्रवार को सभी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान सरकार को चेतवानी भी दी है कि अगर जल्द ही मांगो को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश संघ के अव्हान पर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान जिला संयोजक नरेन्द्र आमेटा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, हबीब खान, मनोज्ञ जोशी, इकबाल हुसैन, राकेश राठौड, तरुण पूर्विया, कृष्ण कुमारमीणा, राजेश नायर, लतीफ खान, रामहरि दैनिक, चन्द्रप्रकाश, गिरीशशर्मा, राजेश अग्रवाल, नवीनजीनगर, पुष्पेन्द्रगर्मी चेतन, अक्षय, दिलीप छतवानी, एवं समस्त लैब टैक्नीशियन संवर्ग जिला उदयपुर मौजुद रहे।