Post Views: 8,851
भारत सरकार की सतत योजना के अंतर्गत देशभर में बायो गैस उत्पादन के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। शुक्रवार को उदयपुर में भी एक कार्यालय का उद्घाटन हुआ है जो शहर और आसपास के इलाकों में बायो गैस प्लांट लगाने वालों के लिए वरदान साबित होगा। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने देहली गेट स्थित SMB प्लाजा में सोनाली बायो गैस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय का शुभारंभ किया। कम्पनी की चेयरमैन एवं फाउंडर सोनाली बिस्वास दास ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सोनाली बायो गैस की स्थापना दुनिया के ऊर्जा उत्पादन और उपभोग के तरीको को बदलने की दृष्टि से की गई है। हमारी टीम ने बायो गैस पर काफी रिसर्च किया और उसके बाद इस स्वच्छ और लागत प्रभावी ईंधन स्रोत सीएनजी सीबीजी को वास्तविकता बनाने के लिए तैयार हुए। इस दौरान सोनाली बायो गैस के प्रबंध निदेशक सारबिक दास कश्यप ने बताया कि बायो गैस घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक आदि क्षेत्रों में तेजी से काम आ रही है। भारत सरकार भी बायो गैस के प्रति काफी सजग है और इस क्षेत्र में कार्य करने वालो को सब्सिडी भी उपलब्ध हो रही है। सोनाली बायो गैस कम्पनी यह पूरा प्लांट लगाकर देती है साथ ही आगामी 25 साल के लिए इसकी खपत का बंदोबस्त भी करती है। सोनाली बायो गैस प्राइवेट लिमिटेड टेक्नोलॉजी और मशीनरी मेक इन इंडिया नैनो चिपेस्ट बायो सीएनजी प्लांट बनाने में मदद करेगी। हमारे द्वारा बायो सीएनजी प्लांट बनाने के लिए ए टू जेड यानी कंपनी सेटअप से लेकर फैक्ट्री सेटअप तक सभी प्रकार की अनुमति, मशीनरी, बैंक फाइनेंस, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विस) प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर होटल इंडस्ट्री से जुड़ा एक बड़ा हब बन चुका है ऐसे में जिस होटल मे 100 किलो से अधिक वेस्ट निकलता है वहां सिर्फ 8 लाख के खर्चे में बायो गैस प्लांट लगाया जा सकता है। जिससे होटल के वेस्ट से ही गैस बनाकर उससे होटल के लिए बिजली उपयोग में लाई जा सकती है और इससे निकलने वाला वेस्ट खाद के रूप में काम आ सकता है। प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलाद्रि एस चक्रबोर्टी, निदेशक सुजीत बराल, अक्षय पारीचा, अजीत दास, प्रद्युम्न पंवार और बिस्वजीत मोहंती आदि मौजूद रहे।