
मल्टी-नेशनल कंपनी सिक्योर के सहायक वेंचर स्टूडियो सार को आर्किटेक्चर से जुड़े काम को विश्व पटल पर बड़ी पहचान मिली है। वास्तुकला की दुनिया में विश्व-विख्यात डिजीन की तरफ से साल 2024 के लिए “इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर” का अवार्ड स्टूडियो सार को दिया गया। इमारतों के निर्माण के लिए स्टूडियो सार के तरीकों को विश्व-पटल पर सराहा गया है। आर्किटेक्चर कैटेगरी में डिजीन की तरफ से पहली बार किसी भारतीय कंपनी को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्टूडियो सार का काम उदयपुर के साथ-साथ इंग्लैंड से भी संचालित होता है।

पहली बार किसी भी भारतीय वेंचर को मिले इस पुरस्कार का चयन खास तरीके से हुआ। बीते एक साल में डिजीन द्वारा स्टूडियो सार के वास्तुकला कार्यों को ध्यान से देखा गया। जिसमें उदयपुर में कला, विज्ञान और मनोरंजन के अनूठे थीम सेंटर “थर्ड स्पेस” का निर्माण स्टूडियो सार ने ही किया है। साथ ही इसी वर्ष लंदन में आयोजित हुए फ़ेस्टिवल ऑफ़ आर्किटेक्चर में ‘रीथिंकिंग होम- एडॉप्ट एंड रीयूज़’ विषय पर स्टूडियो सार की क्राफ्ट, कम्यूनिटी और कनेक्शन से जुड़ी प्रदर्शनी शामिल रही। जिसमें बताया गया कि कैसे इग्लैंड के टॉउंटन जैसे कस्बे में बेकार पड़े एक डिपार्टमेंट स्टोर का कायाकल्प किया जा सकता है। इसे हमने उदाहरण से समझाया कि इग्लैंड के तमाम कस्बों, शहरों में उन खाली पुराने डिपार्टमेंट स्टोर को एकसाथ घरों के साथ-साथ एक बेहतरीन कम्यूनिटी सेंटर तक में बदला जा सकता है। ऐसा करने से ना सिर्फ लोगों के लिए आवास की दिक्कत कम होगी बल्कि अर्थव्यस्था में भी सहायता मिलेगी। ये एक हब की तरह होंगे जिन्हें उन पुराने लेकिन बेहद टिकाऊ तरीकों से निर्मित किया जाए। बीते नवंबर में स्टूडियो सार ने इंटरनेशनल ट्रेड शो “डिज़ाइन मुंबई” के उद्घाटन में चौपाल सिद्धांत से प्रेरित होकर मॉड्यूलर पवेलियन श्रीवन को भी डिज़ाइन किया।

इस पुरस्कार का चयन करने वाली ज्यूरी के सामने इंग्लैंड, जापान, चीन और भारत सहित 6 देशों के आर्किटेक्चरल स्टूडियोज़ शॉर्टलिस्टेड थे। ऐसे में भारत को जीत दिलवाते हुए स्टूडियो सार का चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है। डिजीन के जजों ने स्टूडियो सार पर अपनी बात रखते हुए कहा “उमंगों से भरपूर यह युवा कंपनी (स्टूडियो) काम के लिए सामाजिक और पर्यावरणीय बेहतरी को अपने तरीकों को मुख्य हिस्सा मानती है। ऐसे सिद्धांतों पर काम करते हुए स्टूडियो ने कई विविध प्रकार की प्रभावशाली परियोजनाएं पेश की हैं। इतने कम समय में इतना बेजोड़ काम करना बहुत बड़ी बात है।”

स्टूडियो सार के मैनेजिंग पार्टनर और सिक्योर के ज्वांइट मैनेजिंग डायरेक्टर अनन्य सिंघल ने इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए कहा, “डिजीन से साल 2024 का इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय प्रैक्टिस बनकर हम सम्मानित और वास्तव में विनम्र महसूस कर रहे हैं। हम इसे भारत और विदेशों में भारतीय वास्तुकारों, डिजाइनर्स और शिल्पकारों द्वारा किए जा रहे काम को बड़ी मान्यता के रूप में भी देखते हैं। निर्माण की वैश्विक प्रणालियों में विकसित देशों में अब भारतीय वास्तुकला के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं के कामों को शामिल किया जा रहा है। हम भारतीय अपने कार्यों सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए दुनिया को बहुत कुछ देने की क्षमता रखते है। बदलाव के इस दौर में स्टूडियो सार के लिए यह पुरस्कार हमारी वास्तुकला की शक्ति को दिखाता है और हमारी टीम की काम के प्रति प्रतिबद्धता को पक्का करता है।”स्टूडियो सार के क्रिएटिव डायरेक्टर जॉनी बकलैंड का कहना है, “वाकई यह साल हमारे लिए असाधारण रहा है। यह जीत पिछले वर्ष में हमारी टीम की कड़ी मेहनत को प्रमाणित करती है और आर्किटेक्चर में कम्यूनिटी को ध्यान में रखकर किए गए काम में स्टूडियो सार के तौर-तरीकों को सही साबित भी करती है। स्टूडियो सार राजस्थान और समरसेट, इंग्लैंड में हमारे स्थानीय समुदायों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय, पर्यावरणीय और सामाजिक रूप से टिकाऊ वास्तुकला की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए लोगों के जिंदगी और आजीविका को समृद्ध करता है।”

जानिए, क्या है स्टूडियो सार….
स्टूडियो सार की स्थापना जॉनी बकलैंड और अनन्य सिंघल ने एक दशक से ज्यादा आपसी वैचारिक सहयोग के बाद साल 2019 में की थी। कंपनी (स्टूडियो) का उद्देश्य आर्किटेक्चर प्रणाली के जरिए समाज में इमारत निर्माण में स्थायी समाधान बनाना है। स्टूडियो सार की महत्वाकांक्षाओं में उभरते नए विचारों, पद्धतियों और टेक्नोलोजी के सांस्कृतिक साझा विरासत शामिल है।उदयपुर के साथ-साथ इग्लैंड के समरसेट से भी स्टूडियो सार काम किया जाता है। स्टूडियो सार के जरिए ऐसे आर्किटेक्चर को बढ़ावा दिया जाए जिसमें किसी भी निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों, संस्कृति और तरीकों को महत्व मिले। कंपनी (स्टूडियो) का दृष्टिकोण विभिन्न प्रकारों में नवीन, प्रासंगिक और सुंदर डिजाइन समाधान देने के लिए वर्तमान नजर से देखकर स्थानीय परंपराओं को प्राथमिकता देना है।स्टूडियो सार द्वारा किए गए प्रमुख प्रोजेक्ट्स में उदयपुर में थर्ड स्पेस का निर्माण, जो कि एक शैक्षणिक, सांस्कृतिक, और वैज्ञानिकता का संगम केंद्र है। साथ ही उदयपुर में ही उड़ान पार्क का पुनर्विकास, अहमदाबाद के साणंद में सिक्योर की फैक्ट्री और विशेष कैंटीन और भारत के साथ-साथ इंग्लैंड में कई प्रोजक्ट्स को संचालित किया जाता है।