Post Views: 168
उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री अपने कुछ दोस्तों को आगे बढ़ाने में लगे हैं उन्होंने कहा कि एक सेठ जो 609 नंबर पर था उसे विभिन्न पुलिसिया बनाकर फायदा देखते हुए दो नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने एडिनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अडानी के हैं कौन ? आखिर क्यों उन्हें लाभ देने के लिए केंद्र सरकार देश को खतरे में डाल रही है ? उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस सरकार किसी की उन्नति में बाधक नहीं बनना चाहती लेकिन जहां देश की जनता का नुकसान हो रहा होगा वहां बोलना जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को लागत में 50% जोड़कर एमएसपी देने का वादा किया था, वही युवा बेरोजगारों को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा भी चुनाव से पहले किया गया था। यह सभी वादे हवा हुए और अब मोदी सरकार एक व्यक्ति को खजाना लूटा रही है।