उदयपुर। हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान से मारने धमकी मिली है। आनजान नम्बर से एक शख्स ने उनको फोन कर गर्दन काटने और जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद उपदेश राणा ने उदयपुर जिले के परसाद थाने में मामला दर्ज करवाया है। राणा राजस्थान के भीलवाड़ा से सूरत जा रहे थे, तभी रास्ते मे उनको एक अनजान नम्बर से काल आया और गर्दन काटकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उपदेश राणा परसाद थाने पहुंचें और मामला दर्ज करवाया है। सराड़ा डीएसपी राजेन्द्र जैन ने भी इसकी पुष्टि की है।भीलवाड़ा से सूरत जाते वक्त उदयपुर में अनजान नंबर से आया कॉल, राणा ने परसाद थाने में दर्ज कराया मामला