भटेवर के समीप नाकाबंदी के दौरान पकड़ी कार, पुलिस ने रोका तो चालक जंगलों में भागा
उदयपुर। उदयपुर जिले की खेरोदा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध डोडा चुरा के साथ एक कार को जब्त किया है। देर रात भटेवर के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक इटीयोस कार को रोका तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध डोडा चुरा भरा हुआ था। गाड़ी में मिले 252 किलो अवैध डोडा पोस्त और कार को पुलिस ने जब्त किया। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि देर रात भटेवर के समीप नाकाबंदी के दौरान एक इटीयोस कार गुजरी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो चालक कार को वहीं छोड़कर जंगलों में भाग गया। उसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो कार में 252 किलो अवैध डोडा चूरा मिला है। पुलिस ने कार और डोडा चूरा को जप्त कर लिया है।
