Post Views: 1,560
उदयपुर। शहरवासियो के हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सिक्योर मीटर्स और डिकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को ‘रन फॉर हार्ट’ 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को जन जन पहुंचाना है। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
रन इन्फ्लुएंसर राहुल रांका ने बताया कि यह दौड़ दो श्रेणियों मे होगी। प्रथम श्रेणी मे 5 किलोमीटर की दौड़ और दूसरी श्रेणी मे 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन होगा। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस दौड़ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिको के साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुम्बा डांस जैसी गतिविधियों में शामिल करने के साथ हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल, और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दौड़ के रूट पर वॉलंटियर्स हाईड्रेशन और मेडिकल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। एफएस पर होने वाली इस दौड़ में 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दौड़ना हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी कसरतों में से एक है। दौड़ के दौरान आमजन को रनिंग के फायदे और हार्ट को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
सिक्योर मीटर्स के लक्षित ने बताया कि इस दौड़ के लिए अब तक 500 आवेदन हो चुके है जिसमे कम्पनी के करीब 200 लोग शामिल है। उन्होंने बताया ये रन फॉर हार्ट मे भाग लेने के लिए शहरवासी डिकेथलॉन के पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उदयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।