Post Views: 1,973
उदयपुर। शहर में रोनक स्कूल टीडी के तत्वाधान में अंडर 14 गर्ल्स फुटबॉल 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्टेप बाय स्टेप स्कूल की टीम ने खिताब अपने नाम किया। स्टेप बाय स्टेप की टीम ने फाइनल में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल को हराकर जीत दर्ज की। कोच गफूर खान ने बताया कि फाइनल में स्टेप बाय स्टेप स्कूल की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और विट्टी इंटरनेशनल स्कूल को 4 – 0 से हराकर विजेता बनी। स्कूल निदेशक ममता अरोरा एवं प्रिंसिपल पुष्पा आंचलिया ने छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।