
दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि फूल सिंह मीणा ने विद्यालय को विधायक मद से आगामी वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये दो चरणों में देने की घोषणा की। पूर्व प्रधान तख़त सिंह शक्तावत ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला सचिव कालुलाल चौबीसा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्या भारती के विद्यालय अनुशासित, संस्कारवान और देशभक्ति से ओतप्रोत छात्रों का निर्माण कर रहे हैं।” वहीं पीयूष पुरोहित ने कहा, “मैं भी इसी संस्थान की उपज हूं और आज इस मंच पर वापस आकर आत्मीय आनंद की अनुभूति हुई।” कार्यक्रम में फैडरल बैंक, सेक्टर-14 द्वारा सभी पारितोषिकों का प्रायोजन किया गया। मंच संचालन हिना पंड्या एवं मीनाक्षी शर्मा ने किया।

समारोह का समापन पहलगांव हमले में शहीद हुए नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर किया गया। यह वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मंच बना, बल्कि यह विद्यालय की मूल भावना—संस्कार और राष्ट्रभक्ति—का जीवंत प्रमाण भी बना।