विद्या निकेतन का वार्षिकोत्सव “अंगद” आयोजित, देशभक्ति और संस्कारों से गूंजा परिसर

“संस्कार और देशभक्ति विद्या भारती की पहचान है” – इस मूलमंत्र को साकार करते हुए चौबीसा विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-14 में भव्य वार्षिकोत्सव “अंगद” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे। विशिष्ट अतिथियों में गिर्वा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान तख़त सिंह शक्तावत, विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव कालुलाल चौबीसा, नवलोक इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर पीयूष पुरोहित सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के भैया-बहनों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश वंदना, सांसों की सरगम, कृष्णा मेरा सुपरस्टार, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, चक दे इंडिया, माय तेरी मिट्टी, अंगद और मणिकर्णिका नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने देशभक्ति की भावना को जीवंत किया।

दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि फूल सिंह मीणा ने विद्यालय को विधायक मद से आगामी वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये दो चरणों में देने की घोषणा की। पूर्व प्रधान तख़त सिंह शक्तावत ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला सचिव कालुलाल चौबीसा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्या भारती के विद्यालय अनुशासित, संस्कारवान और देशभक्ति से ओतप्रोत छात्रों का निर्माण कर रहे हैं।” वहीं पीयूष पुरोहित ने कहा, “मैं भी इसी संस्थान की उपज हूं और आज इस मंच पर वापस आकर आत्मीय आनंद की अनुभूति हुई।” कार्यक्रम में फैडरल बैंक, सेक्टर-14 द्वारा सभी पारितोषिकों का प्रायोजन किया गया। मंच संचालन हिना पंड्या एवं मीनाक्षी शर्मा ने किया।

समारोह का समापन पहलगांव हमले में शहीद हुए नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर किया गया। यह वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मंच बना, बल्कि यह विद्यालय की मूल भावना—संस्कार और राष्ट्रभक्ति—का जीवंत प्रमाण भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *