
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
अमेरिका ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार से अलग-अलग बातचीत की थी। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका दोनों देशों को सीधे संवाद और तनाव कम करने के उपायों की तलाश करने में मदद कर रहा है। रुबियो ने स्पष्ट किया कि अमेरिका मौजूदा हालात को संभालने में हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। अब सबकी नजरें भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या वाकई यह सीजफायर जमीन पर हकीकत बनेगा या यह भी बीते प्रयासों की तरह एक कूटनीतिक बयान बनकर रह जाएगा?