Post Views: 58,934
Udaipur News : प्रदेश मे ACB की टीमों ने PWD XEN दीपक मित्तल के आधा दर्जन ठिकानो पर रविवार को छापेमार कार्रवाई की है। ACB ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर समेत कई जिलों मे पीडब्ल्यूडी XEN दीपक मित्तल की ठिकानों पर छापा मारा। आपको बता दे कि दीपक मित्तल उदयपुर मे 2019 से 2024 तक रीको मे पदस्थ थे। उदयपुर मे हुई कार्रवाई के दौरान प्रारम्भिक जांच मे ही ACB की टीमों को दीपक मित्तल और उनकी पत्नी के साथ बेटी के नाम पर भी कई भूखंडो के दस्तावेज मिले है। रविवार सुबह से दीपक मित्तल के सभी ठिकानो पर ACB ने एक साथ छापा मारा और सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे है। इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद ACB DIG राहुल कर रहे है। उदयपुर रीको मे चल रही कार्रवाई के दौरान अधिकारी सोनू शेखावत ने मीडिया को दिए इंटरव्यू मे बताया कि PWD XEN दीपक मित्तल के खिलाफ आय से अधिक बेनामी सम्पति की शिकायत हुई थी जिसपर DIG राहुल कोटोकी के सुपरवीजन मे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच मे दीपक मित्तल, उनकी पत्नी और बेटी के नाम पर कई भूखंडो के दस्तावेज मिले है जिनकी जांच की जा रही है।