Post Views: 69,670
उदयपुर। RNT एवं MBGH लैब टेक्नीशियन संघ ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ ने इस आतंकी हमले पर कड़ा रोष जताते हुए दोषी आतंकवादियों को मृत्युदंड देने की मांग की है।
संघ ने भारत सरकार और सेना से अपील की कि वे इस हमले के पीछे मौजूद आतंकी संगठनों के विरुद्ध कठोर से कठोर कदम उठाएं और उनका समूल नाश करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
श्रद्धांजलि सभा में लोहित दीक्षित, दिलीप छतवाणी, नरेंद्र आमेटा, मनोज्ञ जोशी, बलवंत, महावीर, नवीन, रामहरि, मुकेश और विष्णुप्रकाश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
संघ ने कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने का संकल्प दोहराया।