Udaipur के श्मशान मे अर्धनग्न युवती की अधजली बॉडी मिली, लकड़ियों की जगह कपड़े डालकर जलाया !

Udaipur news : उदयपुर के समीप मदार गाँव के श्मशान मे बीती रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ कोई एक युवती का शव जलाकर चला गया, उसने युवती के आधे शरीर पर कपड़े डाल रखे थे उसके पैर और हाथ आग के बाहर थे। वही पास मे युवती के जूते भी मिले है। बुधवार सुबह ज़ब गाँव के लोगो ने यह दृश्य देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, ग्रामीणों की सूचना पर बड़गांव पुलिस मौक़े पर पहुंची और हत्या के एंगल से भी जांच मे जुटी है। बड़गांव के थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, लेकिन आसपास में पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हुई है लेकिन उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। लोगो का कहना है कि हिन्दू रीति रीवाज़ के अनुसार रात मे दाह संस्कार नहीं होता इसलिए किसी ने युवती को मारकर यहाँ लाकर जलाया है। युवती के शव पर कपड़े और अन्य चीजें डालकर जलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *