Post Views: 25,961
Udaipur News : उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक महिला से कार में गैंगरेप की वारदात सामने आई है। कुछ बदमाश एक 40 वर्षीय महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाकर ले गए और उसके गंतव्य तक छोड़ने की बजाय उसे आगे ले गए। कार में बैठे कुछ बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया और मारपीट भी की। बाद में उसे बेहोशी की हालत में डबोक एक निजी कॉलेज के बाहर छोड़कर चले गए। महिला को जब होश आया तो कॉलेज के गेट के बाहर बैठे चौकीदार ने उसे पानी पिलाया और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को एमबी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका मेडिकल किया गया। फिलहाल पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10 बजे एक महिला अपने घर जाने के लिए रास्ते में खड़ी थी, तभी वहां कार में चार बदमाश आए और उसे टी पॉइंट तक लिफ्ट देने की बात कही। ऐसे में महिला उनके साथ लिफ्ट लेकर कार में बैठ गई। बाद में उन बदमाशों ने उसे टी पॉइंट पर नहीं छोड़ा और आगे ले गए। महिला ने भागने की कोशिश की तो कार में पीछे बैठे दो लोगों ने उसके साथ रेप किया और मारपीट करते हुए उसे डबोक छोड़कर भाग गए। महिला को जब होश आया तो तो इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने महिला को एमबी अस्पताल पहुंचाते हुए मेडिकल करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।